शामली, अगस्त 1 -- गुरुवार को नगर के सिद्ध पीठ माता वैष्णो नीलकंठ महादेव मंदिर के प्रांगण में चल रही शिव महापुराण कथा में कथा आचार्य बृजमोहन शर्मा ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा त्रिलोक में भय और आतंक का वातावरण फैल गया है। तारकासुर के तीनों पुत्र-तरकाक्ष, कमलाक्ष और विद्युन्माली ने अपनी असुर शक्तियों के बल पर देवताओं, ऋषियों और साधु-संतों का जीना मुश्किल कर दिया है। इन तीनों ने अपने रथों को आकाश में स्थिर कर 'त्रिपुर नामक तीन अदृश्य नगरों की रचना की है, जिससे वे लगातार त्रिलोक पर आक्रमण कर रहे हैं। कथा आचार्य ने कहा कि तीनों असुरों के बढ़ते अत्याचारों से परेशान होकर देवराज इंद्र सहित सभी देवताओं ने ब्रह्मा जी की शरण ली। उन्होंने ब्रह्मा से निवेदन किया कि इस असहनीय स्थिति से मुक्ति दिलाई जाए। ब्रह्मा जी ने उन्हें बताया कि इन त्रिपु...