रुद्रपुर, जुलाई 21 -- शक्तिफार्म। सावन माह के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक के लिए जय बाबा तारकनाथ धाम में शिवभक्तों का तांता लगा रहा। वहीं, इस दौरान मंदिर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। सोमवार को गांव सुरेंद्रनगर स्थित जय बाबा तारकनाथ धाम में सुबह से ही शिव आराधना व जलाभिषेक के लिए भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया, जो दोपहर तक जारी रहा। भक्त अपने साथ दूध, गंगाजल, बेलपत्र, फूल व प्रसाद आदि लेकर लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए। वहीं, इस दौरान शिव भगवान के गगनभेदी जयकारे से वातावरण शिवमय हो उठा। पूजा कमेटी के अध्यक्ष देवाशीष पोद्दार ने बताया कि सोमवार को दूरदराज गांव से पहुंचे शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान मंदिर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। यहां नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित मंडल, राजा हालदार, रंजीत हालद...