रामगढ़, सितम्बर 13 -- गोला, निज प्रतिनिधि। उपायुक्त रामगढ़ फैज एक अहमद मुमताज ने शनिवार को गोला प्रखंड का दौरा कर कई परियोजनाओं का निरीक्षण किया। डीसी ने संग्रामपुर पंचायत के सरलाकलां गांव के बेदिया जारा टोला में गोबर गैस, लाह खेती, मुर्गी पालन सहित अन्य योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया। तायमा जलच्छादन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेदिया जारा टोला में कुल 45 घर है, एक निजी फाउंडेशन के सहयोग से टोला के 35 घरों में गोबर गैस प्लांट का निर्माण कराया गया है। शेष 3 घरों में संस्था की ओर से उन्नत चूल्हे उपलब्ध कराए गए हैं। पूरे जलच्छादन क्षेत्र में संस्था की ओर से 150 घरों में गोबर गैस प्लांट और 175 घरों में उन्नत चूल्हे लगाए गए हैं। वहीं 150 घरों में पोषण वाटिका हेतु सब्जी बीज वितरित किए गए हैं। जिससे यहां सब्जी की खपत बढ़ी और महिलाओं व किशोरियों ...