फतेहपुर, जुलाई 11 -- फतेहपुर। इस बार सावन में शहर के सिद्धपीठ ताम्बेश्वर मंदिर जाने वाले भक्तों एक नया एहसास होगा। कारण है कि सदर विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी ने 50 लाख की लागत से मन्दिर के भव्य प्रवेश द्वार एवं सौन्दर्यीकरण कराया है। जिसका गुरुवार को कृष्णदत्त उर्फ बालराज लोधी (पूर्व विधायक) की पुण्य स्मृति में विधायक ने फीता काटकर उद्घाटन किया। विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी ने बताया कि जिले का ऐतिहासिक गौरवमयी कार्य किया गया है। सावन माह के शुरु होते की कार्य पूरा करा दिया गया है। जिससे यहां आने वाले भक्तों को सहुलियत मिल सके। उदघाटन कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव, विधायक ऊषा मौर्या, नगर पालिका अध्यक्ष राज कुमार मौर्य, जालिम सिंह, बच्चा सिंह, समरजीत सिंह, विपिन यादव, बीरेन्द्र यादव, दलजीत निषाद, रीता प्रजापति, संगीता राज पासी...