जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- कपाली ओपी के तामोलिया स्थित आस्था वैली में गुरुवार देर शाम पुलिस ने गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने एक डुपलेक्स में छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। यहां नकली शराब का निर्माण किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान, तैयार शराब और अन्य उपकरण जब्त किए। मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से पिस्तौल भी बरामद हुई है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। यहां लंबे समय से नकली शराब बनाकर आसपास के इलाकों में सप्लाई की जा रही थी। फैक्ट्री से बरामद शराब की मात्रा और उसकी सप्लाई चेन को लेकर पुलिस जांच कर रही है। मामले में और लोगों के शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस इस संबंध में औपचारिक रूप से कुछ भी कहने से इनकार कर ...