संतकबीरनगर, अगस्त 15 -- नन्दौर, संतोष कुमार चतुर्वेदी। वैश्य समाज में जन्मे तामेश्वर प्रसाद अग्रवाल में देश प्रेम, शिक्षा को बढ़ावा देने, आमजन की मदद, समाज सेवा की भावना उनमें कूट-कूट कर भरी हुई थी। भारत छोड़ो आन्दोलन में शामिल होकर स्वतंत्रता आन्दोलन को जहां धार दिया वहीं योगदान देकर क्षेत्र के समग्र विकास को गति दिया। एडवोकेट रहने के दौरान लोगों को सुलभ न्याय दिलाया। डीएवी इण्टर कालेज मेंहदावल तथा आर्य समाज का संस्थापक अध्यक्ष रहकर अशिक्षा के अंधियारे को दूर किया। अपनी सरलता, निर्णय व नेतृत्व क्षमता तथा आमजन से लगाव के चलते ही उन्होंने जिला परिषद के अध्यक्ष से विधायक तक का सफर तय किया। मूल रूप से गांधी नगर बस्ती के निवासी राम अवध दास अग्रवाल के तीन लड़कों में तामेश्वर प्रसाद अग्रवाल सबसे बड़े थे। मेंहदावल में उनके परिवार के लोगों के रहने से...