संतकबीरनगर, जुलाई 16 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। तामेश्वरनाथ मेले में मंगलवार की शाम को प्रेमी- प्रेमिका पकड़े गए। कुछ लोगों के हस्तक्षेप से पुलिस मेले से दोनों को पकड़कर पहले तामेश्वरनाथ चौकी पर ले गई,जहां से फिर बाद में कोतवाली खलीलाबाद लाई। पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी हुई थी। महुली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती कक्षा पांचवी तक पढ़ी है। आधार कार्ड से उसकी उम्र करीब 21 वर्ष है। युवती रील बनाने का काम करती है। जबकि सिद्धार्थनगर जिले का रहने वाला दूसरे समुदाय का 24 वर्षीय युवक का इंस्ट्राग्राम से युवती से चार-पांच साल से जान -पहचान हो गई थी। दोनों एक-दूसरे को पंसद करते है और बातचीत करते रहते है। मंगलवार को दोनों तामेश्वरनाथ मेले में दिखाई दिए तो कुछ संभ्रांत लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। मामला कहीं तूल न पकड़ ले,इससे स...