संतकबीरनगर, सितम्बर 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के ऐतिहासिक बाबा तामेश्वरनाथ धाम को कॉरीडोर घोषित किए जाने से विकास के साथ-साथ श्रद्धालुओं को सुविधाएं मुहैया कराए जाने की दिशा में कवायद शुरू हो गई है। धनघटा-खलीलाबाद मार्ग से होकर तामेश्वरनाथ धाम को जोड़ने वाली करीब 1.1 किलोमीटर सड़क फोरलेन होगी। इसके साथ ही गिरधरपुर से होकर तामेश्वरनाथ धाम तक सड़क 3.2 किलोमीटर तक टू लेन बनाई जाएगी। पीडब्लूडी विभाग की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 48 करोड़ रुपये से 4.3 किलोमीटर तक सड़क चकाचक करने के लिए रिवाइज स्टीमेट शासन को भेजा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही शासन की मोहर लग जाएगी। खलीलाबाद विधान सभा क्षेत्र में अंत्यत्र प्राचीन ऐतिहासिक बाबा तामेश्वरनाथ शिव धाम है। इस मंदिर का इतिहास महाभारत काल से जुड़ता है। पूर्व में पीडब्लूड...