पिथौरागढ़, अक्टूबर 8 -- गंगोलीहाट के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तामानौली में कक्षा छह से आठवीं तक की पढ़ाई की मांग उठा रहे ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत सिंह खाती की पहल के बाद इस विद्यालय में अब कक्षा छह से ही बच्चों को पढ़ाई की सुविधा मिल सकती है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से भी पत्र जारी किया गया है। बुधवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य खाती ने सीईओ एचआर कोहली को ज्ञापन देकर मौजूदा सत्र से ही तामानौली स्कूल में छठीं से आठवीं कक्षा का भी संचालन करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...