चम्पावत, अगस्त 12 -- चम्पावत। जिले के सीमांत तल्लादेश की तामली-हरम पेयजल योजना के खराब होने के कारण ग्रामीणों को पेयजल दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल योजना की मरम्मत नहीं किए जाने से ग्रामीणों में रोष है। परेशान ग्रामीणों ने 18 अगस्त को जल निगम कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है। इस संबंध में ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष के जरिए डीएम और जल निगम के ईई को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन भेजने वालों में देवेंद्र जोशी, भुवन जोशी, मोहन सिंह बोहरा, पुष्कर राम, जय राम, पीतांबर पांडेय, संतोष राम, राजू राम, शंकर राम, पूरन राम, हयात राम, प्रहलाद राम, नाथ राम, राजेंद्र सिंह, महेश सिंह, गोपाल सिंह, गंगा दत्त, राजेंद्र पांडेय, मदन पांडेय, चित्रमणी जोशी, कपिल पांडेय, सतीश पांडेय, ललित जोशी, प्रकाश जोशी, गणेश जोशी आदि ग्रामीण शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...