चम्पावत, दिसम्बर 8 -- चम्पावत। सीमांत तामली में 15 दिनी कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। शुभारंभ कमाडेंट सुरेंद्र विक्रम ने किया। नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को कंप्यूटर की जानकारी दी जाएगी। कमांडेंट ने बताया कि जीआईसी तामली में संकल्प फाउंडेशन के सहयोग से वाइब्रेंट गांव पोलाप, तामली और आस-पास के गावों के 40-50 स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में टाइपिंग कौशल, इंटरनेट उपयोग, ई-मेल, ऑनलाइन सेवाओं और डिजिटल सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में उप कमांडेंट करन चौहान, एसआई श्याम लाल, विपिन सिंह, कुसुम जोशी, कमल जोशी, संकल्प फाउंडेशन के दीपक जोशी, बृजेश जोशी, पीयूष तिवारी, कपूर सिंह पाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...