चम्पावत, फरवरी 26 -- सीमांत तामली क्षेत्र में बीते तीन दिन से बिजली की आंख मिचौली चल रही है। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग की है। सीमांत तामली में बीते तीन दिन से बिजली की आपूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही है। ग्रामीण भुवन जोशी, मदन जोशी, देवेंद्र जोशी, महेश जोशी, राजेश पांडेय, महा सिंह, मनोज जोशी, गणेश जोशी आदि ने बताया कि बीते तीन दिन से बिजली लंबे समय नहीं आ रही है। बताया कि कुछ देर बिजली आ रही है। लेकिन इसके बाद फिर से आपूर्ति बाधित हो जा रही है। इससे तामली, कंडोला, बचकोट, कारी, पोलप, रायल, आमनी, बिरमोला, सिमिया, लेटी समेत अन्य गांवों के हजारों ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी जानकारी लाइनमैन को दी गई। लेकिन अब तक व्यवस्...