सिमडेगा, नवम्बर 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के तामड़ा रथ मोड़ के समीप बुधवार की देर रात सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि रथ मोड़ के समीप एक बाईक और स्कूटी में भीड़ंत हो गई थी। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना डीसी कंचन सिंह को दी गई। डीसी ने तुंरत एसडीओ को घटनास्थल भेजा और घायलों के इलाज का निर्देश दिया। इधर सदर अस्तपतला में घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर ईलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। इधर घायलों की पहचान केरिया निवासी विकास कुमार सिंह, अंकित डुंगडुंग, अनिस कुमार के रूप में की गई है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...