सिमडेगा, सितम्बर 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के तामड़ा पंचायत के युवाओं ने समाजसेवा की एक नई पहल की शुरुआत की है। गांव के छोटे-छोटे बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के उद्देश्य से शिव मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में निःशुल्क शिक्षा केंद्र की स्थापना की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन आरएसएस के जिला सह कार्यवाह संजीत प्रसाद, पंचायत उपमुखिया अशोक गुप्ता, वार्ड पार्षद राहुल मिश्रा और बिहारी केशरी मुकेश मिश्रा ने संयुक्त रुप से किया। शिक्षा केंद्र की अगुवाई कर रहे मनीष ठाकुर ने बताया कि यह केंद्र उन बच्चों के लिए शुरू किया गया है जो अतिरिक्त शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं। गांव के युवा प्रतिदिन संध्या बेला में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देंगे। साथ ही शारीरिक शिक्षा और संस्कार आधारित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि बच्चे गुणवत्तापूर्ण श...