छपरा, जुलाई 14 -- छपरा , हमारे संवाददाता। शहर में बेखौफ अपराधियों ने रविवार की देर रात करीब 12:00 बजे के आसपास टाउन थाना क्षेत्र के पंकज सिनेमा रोड स्थित पार्वती मंदिर के समीप फायरिंग कर एक व्यवसायी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायल स्थानीय थाना क्षेत्र के दहियावां मोहल्ला का रहने वाला व्यवसायी राजू राय बताया जाता है। जख्मी हालत में उसे छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी में लेकर मोहल्ले के लोग पहुंचे जहां ड्यूटी में मौजूद डॉ संतोष कुमार ने गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया। पेट और जांघ में तीन गोलियां लगी है। बताया जाता है कि सोमवारी को लेकर शिव पार्वती मंदिर सजाने में व्यवसायी और उनके अन्य सहयोगी जुटे हुए थे तभी दो बाइक पर मुंह बांधे चार अपराधी पहुंचे और उनके ऊपर गोलियां दागने लगे । घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना इंस्पेक्टर संजीव कुम...