अलीगढ़, अगस्त 1 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सासनीगेट पुलिस के हत्थे एक बढ़ी सफलता लग गई। पुलिस ने फैक्ट्री और गोदामों में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दिया। पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें दो खरीदार भी शामिल हैं। आरोनियों के पास से चोरी की गई पीतल,बाइक और बैट्री बरामद हुई है। पुलिस लाइन स्थित मीटिंग हॉल में एएसपी मयंक पाठक ने प्रेस वार्ता के दौरान बाताया कि कल्याणपुरम निवासी रिषभ गर्ग की फैक्ट्री से बीते 24 जुलाई को बैट्री ,इन्वर्टवर और 13 हजार रुपए की नगदी चोरी हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। फुटेज के आधार पर पुलिस शातिरों की तलाश में लगी थी। बुधवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान आशीष,विवेक निवासी पड़ियावली मडराक और हाथरस जिले हसायन क्षेत्र के गांव बपं...