हापुड़, दिसम्बर 9 -- थाना क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर में देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई हवाई फायरिंग से ग्रामीण दहशत में आ गए।घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी मनीष मावी ने बताया कि छह दिसंबर की रात को दो कारों में सवार कुछ अज्ञात युवक गांव में पप्पू सेठ की दुकान की ओर से आए और पूरन सिंह की बैठक की दिशा में जाते हुए कई राउंड हवाई फायरिंग करते चले गए। आरोप है कि बदमाश बिना किसी का नाम लिए गाली-गलौज करते हुए फरार हो गए।घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने 112 नंबर पर सूचना दी, जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस ने मौके से कुछ खाली खोखे बरामद किए। ग्रामीणों में घटना को लेकर भय का माहौल है।पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर ...