बोकारो, सितम्बर 6 -- बोकारो। बोकारो समाहरणालय के अलग अलग शाखा में कई स्टाफ लंबे समय से जमे हुए है। अनुमंडल या प्रखंड कार्यालय में तबादला होता है, फिर पैरवी लगाकर पुनः उसी शाखा में लौट आते हैं। पैरवी व पहुंच वाले कर्मचारी मुख्यालय छोड़कर जाना नहीं चाहते हैं। अगर जिला मुख्यालय से उनका तबादल किसी प्रखंड कार्यालय या अनुमंडल हो गया तो पैरवी लगाकर या साम दाम के सहारे उसी शाखा में प्रतिनियुक्ति करवा लेते हैं। इस खेल में कहीं-ना-कहीं अधिकारी का समर्थन होता है। कमीशन के खेल में इनका भी सहयोग मिलता है। जानकारी के मुताबिक डीएमएफटी के अलावा नजारत व विकास शाखा में ऐसे स्टाफ है जो लंबे समय से जमे हुए हैं। एक ही शाखा में काम करते-करते अनुसेवक से क्लर्क बन गये, फिर भी वहीं बने हुए हैं। इतना ही नहीं किसी-किसी कर्मचारी के पास दो-दो शाखा की जिम्मेवारी है। ए...