अलीगढ़, अगस्त 28 -- अलीगढ़। जिले में ताबड़तोड़ लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपियों के खिलाफ बन्नादेवी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। बन्नादेवी थाने के इंस्पेक्टर एसपी सिंह के अनुसार गौंडा रोड स्थित टावर वाली गली निवासी जीशान उर्फ लंबू ने तेलीपाड़ा निवासी फैजान उर्फ ढउआ के साथ मिलकर गिरोह बना रखा था। इन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में कई लूट व चोरी की घटनाएं की हैं। इनमें हरदुआगंज क्षेत्र में एक लाख 70 हजार की लूट, गभाना में 50 हजार की लूट, बन्नादेवी क्षेत्र में जेवरात और रुपयों की लूट शामिल हैं। इन पर कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी फैजान को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इससे 43 हजार रुपये बरामद किए गए थे। जीशान की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...