अलीगढ़, जुलाई 2 -- - बन्नादेवी पुलिस ने की कार्रवाई, अब संपत्ति चिह्नित करने में जुटी पुलिस अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर बन्नादेवी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि नगला मसानी निवासी गैंग लीडर सुभान ने दुबे का पड़ाव निवासी संदीप उर्फ लाला व नगला मसानी निवासी रिजवान के साथ मिलकर गिरोह बनाया और लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। गिरोह ने दो साल पहले नुमाईश मैदान के पास से जेवरात व नकदी से भरा थैला लूटा था। 2024 में भी दो लूट की घटनाएं की थीं। बाद में पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इनसे एक लाख 91 हजार रुपये बरामद किए गए थे। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। अब इनकी संपत्ति चिह्नित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...