अलीगढ़, मई 12 -- फोटो: - सासनीगेट थाना पुलिस ने की कार्रवाई, कई घटनाओं को कबूला - लूटे हुए दो मोबाइल, एक बैग, एटीएम, पर्स व 2100 रुपये बरामद अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ताबड़तोड़ लूट करने वाले गिरोह के दो शातिरों को सोमवार को सासनीगेट पुलिस ने दबोच लिया। इनके पास से लूटे हुए दो मोबाइल फो, एक बैग, पर्स, एटीएम व 2100 रुपये बरामद हुए हैं। आरोपियों ने कई घटनाओं को कबूला है। पांट मई को सासनीगेट क्षेत्र के सिंघल धर्मकांटा के सामने एक व्यक्ति से आरोपियों ने मोबाइल फोन, बैग, एटीएम आदि लूट लिया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की पहचान की। सीओ प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि सोमवार को इंस्पेक्टर विनोद कुमार की टीम ने मथुरा बाइपास रोड से चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम जंगलगढ़ी निवासी जीशान उर्फ हूसा व शाहजमाल निव...