नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई। सॉल्ट और कोहली ने पावरप्ले में मिचेल स्टार्क के एक ही ओवर में 30 रन बटोर लिए थे। हालांकि बेंगलुरु को पहला झटका फिल सॉल्ट के रूप में लगा लेकिन वह रन आउट होकर मैदान से बाहर गए। चौथे ओवर में एक रन चुराने के प्रयास में फिल रन आउट हुए। हालांकि फैंस का मानना है कि कोहली की गलत कॉल की वजह से बेंगलुरु को नुकसान हुआ। सॉल्ट के रन आउट होने पर आरसीबी की पारी लड़खड़ाई और टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। विराट कोहली भी 14 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। सॉल्ट के आउट होने पर सोशल मीडिया पर फैंस कोहली को ट्रोल करते हुए नजर आए। बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज फिल सॉल्ट शान...