नई दिल्ली, अगस्त 4 -- दिल्ली के द्वारका मोड़ के मोहन गार्डन थाना इलाके से बड़ी वारदात सामने आई हैं। यहां एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी गई है। युवक पर करीब 18 राउंड गोलियां चलाई गई हैं। जानकारी के मुताबिक अज्ञात बाइक सवार बदमाश आए और युवक पर 18 राउंड गोलियां चलाकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल हत्या की वजह और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। घटना आज शाम 6.30 बजे की बताई जा रही है। पुलिस को तारक अस्पताल से एक शख्स को गोली लगने की खबर मिली। इसके बाद पुलिस घटनास्थल मोहन गार्डन के नवादा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स पर पहुंची। पूछताछ में शख्स की पहचान रोहतक के लिए मोहित के तौर पर हुई। उसकी उम्र 28 साल थी। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी तीन बाइकों पर ...