बिहारशरीफ, फरवरी 16 -- ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला धनेश्वरघाट मोहल्ला, बदमाशों ने की 6 राउंड हवाई फायरिंग दोनों पक्षों में जमकर पथराव, कार्यकर्ता सम्मेलन में जा रहा युवक गंभीर रूप से जख्मी व्यस्त इलाके में वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हुए बदमाश 100 गज दूरी पर खड़ी 112 पुलिस वाहन के जवानों को भनक तक नहीं लगी फोटो : गोलीबारी बिहार : बिहारशरीफ पटेल नगर मोहल्ला में फायरिंग और पथराव के बाद घायल से पूछताछ कर लौटते थानाध्यक्ष सम्राट दीपक और राजमणि। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के अति व्यस्त धनेश्वरघाट मोहल्ले में रविवार को ताबड़तोड़ फायरिंग और पथराव से दहल गया। करीब 15 मिनट तक इलाका रणक्षेत्र में तब्दील रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब एक दर्जन युवक बाइक पर सवार होकर आए और चाय की दुकान पर खड़े युवकों से मारपीट करने...