नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान कई गगनचुंबी छक्के लगाए। ट्रेविस हेड और मार्श के बीच पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी हुई, जिसने भारत को मैच से लगभग बाहर कर दिया। क्योंकि छोटे टारगेट को डिफेंड करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुरुआती विकेट झटकना जरूरी था लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दमदार शुरुआत दिलाई। सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने मेलबर्न में खेले गए मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। मिचेल मार्श अपनी 46 रनों की तेज पारी के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वह डेविड वॉर्नर, आर...