नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज ऋचा घोष ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में धमाकेदार पारी खेली। ऋचा घोष दमदार शतक लगाने से चूक गईं लेकिन उन्होंने 94 रनों की पारी खेलकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया है। घोष सबसे कम गेंदों में महिला वनडे में एक हजार रन पूरा करने वाली तीसरी बल्लेबाज बन गईं है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग का रिकॉर्ड तोड़ा। महिला वनडे में आठवें या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऋचा के नाम हो गया है। ऋचा ने 77 गेंद में 94 रन बनाए। इससे पहले ये रिकॉर्ड ट्रायन के नाम था, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 74 रनों की पारी खेली थी। महिला वनडे में सबसे कम गेंदों में एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की ऐश गार्डनर के नाम है। उन्होंने 917...