लखनऊ, अक्टूबर 31 -- बीके मोटर्स सर्विस सेंटर एवं कार गोदाम में गुरुवार दोपहर भीषण आग लगने के बाद हुए ताबड़तोड़ धमाकों से इलाका दहल उठा। आग की तपिश से सर्विस सेंटर के शीशे धमाके के साथ फटे। अंदर रखे ऑयल और केमिकल के टैंक फटने लगे। इससे इलाके में भगदड़ मच गई। आसपड़ोस के दुकानदार और घरों में रहने वाले लोग दहशत में बाहर आ गए। लपटें उनके प्रतिष्ठान और घरों तक न पहुंच जाएं, इसको लेकर चिंतित रहे। दमकल टीम के पास पहुंचकर उनसे अपनी दुकानों को बचाने का गुहार कर रहे थे। इसके बाद एक टीम उनकी दुकानों के पास पहुंची। कई लोग दुकानों में थे उन्हें बाहर कर दिया। बताया जा रहा है कि सर्विस सेंटर में आग की सूचना कर्मचारियों ने मालिक अश्विनी कुमार वर्मा और दमकल को दी तो इंदिरानगर, हजरतगंज और बीकेटी फायर स्टेशन से दमकल कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास ...