लखनऊ, दिसम्बर 3 -- चिनहट में मटियारी चौराहे के बेसमेंट और भूतल पर लगी आग दमकलकर्मी बुझा रहे थे, तभी मिठाई की दुकान में रखे सिलेंडर में विस्फोट हो गया। फ्रिज का कंप्रेशर फट गया। किराने की दुकान में रखे ऑयल के केन भी फटने लगे। इससे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। मकान से सटे अन्य घरों के लोग भी बाहर आ गए। ऑयल के केन के कारण आग और भी भड़क गई। आग की लपटें ऊपर मकान में पहुंचने लगीं। लपटें किराना दुकान में मिर्च और मसाले की बोरियों तक पहुंचीं तो उसके धुएं के कारण दमकल कर्मियों को सांस लेने में दिक्कते होने लगी। खांसी आने लगे। सांस फूलने लगी। इससे वे ज्यादा देर तक काम नहीं कर पा रहे थे। यह देख एफएसओ ने दमकल की एक टीम को ब्रीदिंग आपरेटस (बीए सेट) पहनाकर लगाया। इसके बाद हालात कुछ सामान्य हुए। दमकल कर्मी देर रात तक आग पर काबू पाने में लगे रहे। शॉर्ट सर...