प्रयागराज, दिसम्बर 18 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। हिस्ट्रीशीटर अफसार अहमद को बदमाशों ने ताबड़तोड़ दस गोलियां मारकर मौत के घाट उतारा था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दो गोली शरीर के आरपार होने और आठ गोलियां शरीर के अलग-अलग हिस्से में लगने की पुष्टि हुई है। घटनास्थल पर पुलिस को दो खोखा भी मिला था। ऐसे में तीन-चार सुपारी किलर बदमाशों के एक साथ अंधाधुंध गोलियां चलाने की आशंका है। उधर, मृतक की पत्नी शकीला ने पूर्व प्रधान व उसके बेटे समेत पांच नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मऊआइमा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मूलरूप से प्रतापगढ़ का हिस्ट्रीशीटर 48 वर्षीय अफसार अहमद अपनी ससुराल मऊआइमा के मरखामऊ गांव में रहता था। उसकी मंगलवार रात कंचनपुर मोड़ के समीप अज्ञात बदमाशों ने बाइक से घर लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोलियों की आवाज सुनकर जब तक ग्राम...