पटना, जुलाई 6 -- पटना के चर्चित उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के 36 घंटे बाद भी पुलिस अभी तक खाली हाथ है। हालांकि पुलिस के दावा है कि मर्डर केस से जुड़ी अहम जानकारी हाथ लगी है। गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच में जुटी एसआईटी और बिहार एसटीएफ की टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। पटना और आसपास के इलाकों में भी पुलिस की छापेमारी जारी। एसआईटी कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले पर पटना रेंज के आईजी जितेंद्र राणा का दावा है कि हत्या से संबंधित महवपूर्ण जानकारी मिली है, अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इससे पहले गोपाल खेमका हत्याकांड के तार बेऊर जेल से भी जुड़े दिख रहे हैं। सूत्रों की मानें तो जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी सहित आधा दर्जन से पूछताछ की गई है। कुख्यात को सेल में कैद कर दिया गया है। जेल के अल...