लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- महेवागंज, संवाददाता। शुक्रवार रात सदर कोतवाली के ओदरहना और कोपा गांव में चार घरों में हुई लाखों की चोरी के मामले का 24 घंटे बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। हालांकि ताबड़तोड़ दबिश के बाद कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और खुलासे की कोशिश में जुटी है। कोतवाली सदर के गांव ओदरहना निवासी बब्लू पुत्र राजेश कुमार के घर चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर 30000 रुपये की नगदी, 2 जोड़ी सोने के कुंडल,एक कान की बाली, एक मांग बेंदी,एक झुलनिया, एक जोड़ी झुमकी, एक मटर माला,दो जोड़ी पायल,दस जोड़ी बिछिया, एक कमर बंद जबकि उनके भाई प्रमोद कुमार के घर से दो जोड़ी पायल, पांच जोड़ी बिछिया, एक कमरबंद, एक झुलनिया, एक जोड़ी झुमके और 500 रुपये समेत लाखों का माल चोरी कर फरार हो गये। वहीं कोपा गांव निवासी बरक़त अली ने बताया दीवार काट कर घ...