बुलंदशहर, मई 2 -- सिकंदराबाद क्षेत्र में बदमाशों के सामने पुलिस नतमस्तक नजर आ रही है। बदमाश बैखोफ होकर क्षेत्र में एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं। पुलिस क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम नजर आ रही है। जिसके चलते पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। वारदातों पर एक नजर- -बुधवार की शाम में बेखौफ स्कूटी व बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने जेवर अड्डे पर किराना व्यापारी सुरेशचंद को गोली मारकर घायल कर दिया। -नौ अप्रैल की रात में सिकंदराबाद-ककोड़ मार्ग पर जौली गेट के पास स्थित सावन फिलिंग स्टेशन के मैनेजर राजू शर्मा की बोतल में पेट्रोल देने से इंकार करने पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। -नौ मार्च को बदमाश ककोड़ मार्ग पर गांव भोखेड़ा को जाने वाले रास्ते पर गेहूं...