रांची, जुलाई 30 -- बीते कुछ महीनों से नक्सलियों पर लगातार ऐक्शन जारी है। छत्तीसगढ़ से लेकर झारखंड तक लगातार ऐक्शन में अब तक सैकड़ों नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया है। अब नक्सलियों ने 3 अगस्त को पांच राज्यों में बंद की घोषणा की है। इससे पहले 20 जुलाई से वे साथियों को मुठभेड़ में मारने के खिलाफ गांवों में सभा कर रहे हैं। 28 जुलाई से शुरू शहीद सप्ताह के दौरान नक्सलियों ने ओडिशा में पोस्टरबाजी भी कर दी है। इससे चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ की सक्रियता बढ़ गई है। कोल्हान एवं ओडिशा स्थित चक्रधरपुर मंडल के ग्रामीण क्षेत्र स्थित छोटे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है, क्योंकि नक्सलियों द्वारा बंद के दौरान ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित किया जा सकता है। मालूम हो कि चक्रधरपुर मंडल के स्टेशनों और लाइन पर नक्सली पहले पोस्टर-बैनर लगाने के साथ विस्फोट कर चुके ह...