हल्द्वानी, फरवरी 23 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बीमा कंपनियों के अधिकारियों को तापमापक यंत्र ग्रामीणों की जरूरत के अनुसार लगाने को निर्देशित किया है। विधायक कैड़ा ने बताया बीमा कंपनी द्वारा तापमापक यंत्र जमीन पर ना लगाकर व्यक्ति विशेष की छत पर लगा दिए हैं। जिस कारण वह तापमान और फसलों के नुकसान की सही जानकारी नहीं बता रहा है। विधायक ने बताया कि धारी, रामगढ़, भीमताल और ओखल कांडा के किसानों की आलू की फसल को बराबर नुकसान हुआ है। लेकिन गलत रीडिंग के कारण किसानों के खातों में अलग अलग बीमा राशि डाली गई है। इस वजह से उन्होंने उद्यान विभाग और बीमा कंपनियों के अधिकारियों को तापमापक यंत्र सही स्थान पर लगाने को निर्देशित किया। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...