फरीदाबाद, जून 11 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी में आगामी दो दिन और लू सताएगी। मौसम विभाग ने 12 जून तक इस बाबत चेतावनी जारी की है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की सलाह जारी की गई है। हिसार स्थित चौधरी चरणसिंह कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.मदन खीचड़ ने बताया कि स्मार्ट सिटी फरीदाबाद समेत प्रदेश में कई जिलों में 13 जून तक मौसम खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर-पश्चिमी व पश्चिमी हवाएं चलेगी। हवाओं के गर्म और खुश्क होने के चलते दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। ऐसे में 12 जुलाई तक फरीदाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में लू चलने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 13 जून से मौसम में आंशिक बदलाव देखने को मिलेगा। तापमान में बढ़ोतरी के साथ बीच बीच में हल्के बादल तथा धूलभरी हवाएं चल सक...