लखीमपुरखीरी, मई 15 -- लखीमपुर। मई के दूसरे हफ्ते में दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। ऐसे में बिजली विभाग ने शहर के अलग-अलग मोहल्लों में सात घंटे बिजली कटौती का ऐलान किया है। दोपहर के वक्त जब सूरज सिर पर होगा तो शहर के कई मोहल्लों को सुबह 10 से पांच बजे तक बिजली नहीं मिल सकेगी। इसके लिए रोस्टर जारी किया गया है। तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बुधवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया। इसी बीच बिजली विभाग ने लोगों की दिक्कत और बढ़ा दी है। आरडीएसएस योजना के तहत काम करने के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली काटने का ऐलान किया है। ईई शैलेंद्र कुमार ने बताया कि 20 मई तक अलग-अलग मोहल्लों में काम चलने के चलते क...