भभुआ, मई 30 -- गर्मी से सड़क पर पैदल राह तय करने पर जल्दी-जल्दी लग जा रही प्यास पेड़ की छाया में बैठे दिख रहे लोग, तीखी धूप से बीमार हो रहे आमजन (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। गर्मी से आमजन पूरे दिन परेशान रहे। उपर से बिजली का आना-जाना लगा रहा। धूप इतनी तीखी थी कि सड़क पर पैदल राह तय करने वालों को जल्दी-जल्दी प्यास लग जा रही है। सबसे ज्यादा परेशान राहगीर दिखे। वह कभी पेड़ की छाया तलाशते आगे की ओर बढ़ रहे थे, तो कभी प्यास बुझाने के लिए दुकानों पर जा रहे थे। उनकी बोत्तल का पानी खत्म हो गया था। कुछ का गर्म था। शहर के मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के सामने पेड़ की छाया में चबूतरा पर बैठे पिंटू कुमार ने बताया कि कलेक्ट्रेट में काम से गया था। रास्ते में बेलवतिया के पास काम थ...