फतेहपुर, मई 22 -- फतेहपुर। आसमान से बरस रही आग लोगों के लिए आफत बनी है। भीषण गर्मी में लोगों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। गर्म हवाओं के थपेड़ों और लू लगने से हीट स्ट्रोक एवं डायरिया के मरीजों में इजाफा हो रहा है। सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ दिख रही है। हालांकि बुधवार की भोर पहर हल्की बूंदाबांदी भी हुई लेकिन सूरज निकलते ही गर्मी ने पसीना छुड़ा दिया। मई के दूसरे पखवारे में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। तापमान के साथ लू चलने से लोगों का घर से निकला दूभर हो रहा है। बुधवार की भोर पहर हल्की बारिश हुई तो लगा कि मौसम में कुछ नरमी आएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। धूप निकलते ही और बढ़ते पारे के साथ लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। दोपहर में शहर की सड़कें सांय-सांय करती रहीं। वहीं गर्मी में लापरवाही और खानपान गड़...