आगरा, मई 2 -- जनपद में तापमान भले ही तीन डिग्री गिरकर 37 डिग्री सेल्सियस हो गया हो लेकिन लोगों को तपनभरी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। गुरूवार को भी दिन व रात के समय लोगों को उमसभरी गर्मी परेशान करती रही। मौसम में हुए बदलाव व भीषण गर्मी की वजह से लोग बुखार, श्वास व डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में डायरिया के 26 रोगी उपचार के लिए पहुंचे। गुरूवार की सुबह से ही लोगों को तपनभरी गर्मी का एहसास होने लगा था। दोपहर बाद तापमान 37 डिग्री पहुंचा तो लोग परेशान हो गए। दिन में भीषण गर्मी की वजह से लोग परेशान हैं। अलसुबह के समय जरूर लोगों को थोड़ी राहत मिल जा रही है। जिला अस्पताल के सीएचसी डा. संजीव सक्सेना ने बताया कि गुरुवार को जिला अस्पताल में उपचार के लिए 11 सौ से अधिक रोगी आए हैं। जिनमें बुखार व श्वास के दो-दो सौ से अधिक रोगी हैं। ड...