कटिहार, दिसम्बर 2 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में ठंड ने इस बार समय से पहले अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन उत्तर-पश्चिम से आती शुष्क और तेज हवाओं ने शाम ढलते ही पारा 12 डिग्री तक पहुंचा दिया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार के अनुसार, अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक गिर सकता है, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी। सुबह के समय सड़कों पर कोहरे की चादर दिखने लगी है, जिससे दृश्यता कम हो रही है और यातायात पर भी असर पड़ रहा है। बाजारों में छाई सर्दी, गर्म कपड़ों की दुकानों पर बढ़ी भीड़ सर्द हवाओं का असर बाजारों में साफ दिख रहा है। सुबह ग्राहक कम निकल रहे हैं, जबकि शाम को व्यापारी दुकानें जल्दी बंद कर दे रहे हैं। वहीं गर्म कपड़ों की दुकानों पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। स्वेटर, जैक...