कन्नौज, अक्टूबर 12 -- कन्नौज। अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में भी तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक बना हुआ है, जिससे जिले में आलू की बुवाई प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है। इसके अलावा करीब एक सप्ताह हुई बारिश के चलते कई क्षेत्रों में खेतों में नमी अधिक होने से भी बुआई पर असर पड़ा है। आमतौर पर इस समय तक जिले में शुरुआती बुवाई का दौर शुरू हो जाता है, लेकिन दिन के तापमान में ठंडक न आने के कारण किसान अब भी इंतज़ार में हैं। जिले के कई क्षेत्रों तालग्राम सौरिख, गुरसहायगंज और छिबरामऊ में किसानों ने खेतों की जुताई और मेड़बंदी पूरी कर ली है। पर्याप्त वर्षा के कारण खेतों में नमी बनी हुई है, पर ठंड के बिना बीज अंकुरण पर असर पड़ सकता है। किसान अब मौसम ठंडा होने का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि बुवाई सुरक्षित तरीके से शुरू की जा सके। किसान रामनिवास बताते ह...