भागलपुर, दिसम्बर 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शुक्रवार को दिन में जहां धूप चमकी तो दिन का पारा जहां 21.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया तो लोगों ने धूप में गुनगुनी गर्मी का एहसास किया। वहीं रात का पारा 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे रात में लोगों ने कड़ाके की ठंड का सामना किया। वहीं दिन एवं रात के तापमान का अंतर बढ़कर 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं शनिवार को दिन का पारा लुढ़का तो रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई। यानी शनिवार को तापांतर महज 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वरीय फिजिशियन डॉ. विनय कुमार झा ने बताया कि इस तरह के मौसम में हो रहे बदलाव से लोगों की सेहत को खतरा हो सकता है। लोग न केवल सर्दी, खांसी व बुखार से परेशान हो सकते हैं तो वहीं इस ठंड में हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक व बीपी हाई हो सकता है। मायागंज अस्पताल में निमोनिया, ब्रेन स्ट्रोक, हार...