हाजीपुर, नवम्बर 10 -- महुआ,एक संवाददाता मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण रोगियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गई है। इस समय सर्दी खांसी और बुखार के मरीजों से अस्पताल पट रहा है। रविवार को तो सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या अधिक रही। अधिकतर रोगी मौसम जनित रोग से ग्रसित पाए गए। महुआ के अनुमंडल अस्पताल, सीएचसी से लेकर सभी निजी अस्पतालों में रोगियों की भीड़ हुई। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश चौधरी ने बताया कि मौसम में हो रहे उतार चढ़ाव के कारण सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज काफी बढ़ गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण वायरल फ्लू बढ़ रहे हैं। इस समय ज्यादा छोटे बच्चे मौसमी रोग से ग्रसित हो रहे हैं। इधर डॉ केसी विद्यार्थी और डॉ सुरविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मौसम में उतार-चढ़ाव से वायरल फ्लू रोग का ...