हाजीपुर, मई 9 -- सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में महिला मरीजों की उमड़ रही भीड़ महुआ, एक संवाददाता। इस समय सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ हो रही है। भीड़ के कारण अस्पताल अस्त व्यस्त हो जा रहा है। वही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सर्वर डाउन रहने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। गुरुवार को महुआ के अनुमंडल अस्पताल पीएससी से लेकर निजी अस्पतालों में मौसमी रोगियों की भीड़ रही। अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया गया कि इस समय मौसमी रोगी अधिक पहुंच रहे हैं। मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव, तापमान में चढ़ाव और गिरावट को लेकर विभिन्न बीमारियां हो रही है। हालांकि यह भी बताया गया कि यहां अनुमंडल अस्पताल और पीएचसी में मरीजों के लिए सारी दवाएं उपलब्ध हैं। उन्हें जरूरत के अनुसार दवाए दी जा रही है। अब मरीजों को ऑनलाइन ही रजिस्ट्...