कटिहार, फरवरी 17 -- कटिहार। कटिहार सहित आसपास के इलाके में ठंड का अवसान अब समीप आ गया है। मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार को दिन के तापमान में मामूली वृद्धि होगी। जबकि रात का तापमान बढ़कर 13 डिग्री पर पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस दौरान पछुआ हवा के बदले मंद गति से पुरवा हवा का प्रवाह जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को 5 से 11 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस दौरान आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रहेगा। जबकि खिली हुई धूप से लोगों को राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि अधिकतम तापमान में अगले तीन-चार दिनों के दौरान तीन से चार डिग्री की वृद्धि के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि होने का...