बेगुसराय, फरवरी 25 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। दियारा क्षेत्र में गेहूं की फसल अच्छी होने की संभावना है। लेकिन बढ़ते तापमान से किसानों को चिंता है कि फसल में दाना ही पुष्ट नहीं निकले। प्रखंड के पिढ़ौली से लेकर बारो तक दियारा क्षेत्र के लगभग 6 सौ एकड़ में गेहूं की खेती की जाती है। मौसम और उपयुक्त तापमान के चलते अब तक गेहूं की फसल काफी अच्छी रही है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी रहने के कारण किसानों को डर है कि गेहूं के बीज छोटे आकार में ही न सूख जाए। किसानों ने बताया कि अब तक मौसम और तापमान अनुकूल रही है। अगर पन्द्रह दिन और मौसम का साथ रहा तो दाने भरे और पुष्ट होंगे। खेती किसानी के जानकार संजीव कुमार ने बताया कि गेहूं के लिए दियारे में 18 से 22 डिग्री तापमान रहना चाहिए। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दिन के तापमान में काफी बढ़...