अयोध्या, जून 15 -- अयोध्या, संवाददाता। तापमान बढ़ने का बच्चों के स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ा है। इस समय दस्त व डायरिया की बीमारी बच्चों को परेशान कर रही है। जिला अस्पताल में आने वाले 40 प्रतिशत से अधिक बच्चों को दस्त व डायरिया की बीमारी रहती है। इनमें से कई बच्चो को भर्ती तक करना पड़ता है। बीमारी के कारण जिला अस्पताल का बच्चा वार्ड दस्त के मरीजों से अक्सर फुल रहता है। बच्चों को इसके साथ में तेज बुखार भी काफी परेशान कर रहा है। बुखार होने पर आसानी से उतरता भी नहीं है। जिसमें बच्चों को भर्ती तक करना पड़ता है। दिन में लोग गर्मी के कारण बाहर निकलना कम पसंद कर रहे है। जिला अस्पताल में सुबह मरीजों की भीड़ रहती है, लेकिन दोपहर के समय कई ओपीडी में मरीजों की संख्या काफी कम हो जाती है। जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा. अनिल वर्मा ने बताया कि दस्त ...