हजारीबाग, दिसम्बर 4 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि। हाल के दिनों में जिले का तापमान में उतार चढ़ाव हो रहा है। तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। इसका असर बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। गिरते तापमान और बढ़ते संक्रमण के कारण बच्चों को सर्दी-खांसी हो रही है। कई बच्चे निमोनिया के शिकार भी हो रहे हैं। ठंड से होने वाला डायरिया भी बच्चों को हो रहा हैं। एक सप्ताह से अधिक समय से बच्चे इन बिमारियों से ग्रसित हो रहे है। ठंड की वजह से बीमार होने वाले बच्चों की संख्या में रोज-रोज बढ़ोत्तरी हो रहा हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ के अनुसार तापमान में अधिक उतार चढ़ाव के कारण बच्चे आसानी से बिमार हो रहे हैं। बच्चों में तेज जुकाम, खांसी, सांस लेने में कठिनाई, उल्टी, घरघराहट की आवाज जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। रोजाना शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ठंड से ...