घाटशिला, दिसम्बर 3 -- मुसाबनी, संवाददाता। दिसंबर का महीना शुरू होते ही कांपकपा देने वाली सर्दी से लोग परेशान नजर आ रहे हैं। सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण काफी देर से धूप निकल रही है, और धूप में तेजी भी नहीं है, जिसके कारण तापमान में काफी गिरावट आई है। तापमान 14 से गिरकर 11 तक पहुंच गया है। वहीं, शाम होते ही लोग अपने घरों में पहुंच जाते हैं, जिसके कारण बाजारों में जल्द ही सन्नाटा पसर जाता है। लेकिन, इतनी सर्दी बढ़ने के बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, आलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण मुसाबनी नंबर तीन बस स्टैंड एवं अन्य जगहों पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसके कारण खासकर फुटपाथ पर रहने वाले गरीब लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तीन मुख्य बस पड़ाव पर लोगों ...