नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में तापमान में गिरावट के चलते प्रदूषण का जहर और बढ़ गया है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहा। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का सूचकांक 300 के पार दर्ज किया गया। चिंता की बात यह भी है कि पांच इलाकों का सूचकांक 400 से ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली के लोग इस समय सबसे ज्यादा प्रदूषण वाले दिनों का सामना कर रहे हैं। 14 अक्तूबर के बाद से ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब या बेहद खराब श्रेणी में चल रही है। इस बीच में वायु गुणवत्ता के स्तर में हल्का-फुल्का सुधार तो हुआ लेकिन कुल मिलाकर वायु गुणवत्ता का स्तर खराब ही रहा। पिछले तीन दिनों में इसमें तेजी से बढ़ोतरी का रुख देखने को मिल रहा है। सीपीसीबी के ...